scorecardresearch
 

UPSC: नौकरी छोड़ी, बेटे को दूर रखा और सोनीपत की अनु ने हासिल की दूसरी रैंक

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के फाइनल नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें दूसरा स्थान पर हरियाणा की रहने वाली अनु कुमारी ने कब्जा किया है.

Advertisement
X
फोटो साभार- Facebook
फोटो साभार- Facebook

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के फाइनल नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें दूसरा स्थान पर हरियाणा की रहने वाली अनु कुमारी ने कब्जा किया है. अनु को यह स्थान हासिल करने के लिए कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा है. दरअसल अनु शादीशुदा है और उनके एक चार साल का बेटा भी है. जून महीने में हुई इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है

रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए खुद से अपने बच्चे को भी दूर रखा था, जो कि उनके लिए बहुत मुश्किल रहा होगा. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की हिंदू कॉलेज से फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की है और आईएमटी नागपुर से एमबीए की पढ़ाई की है. यह अनु का दूसरा अटेंप्ट था, जिसमें उन्होंने अपने सपने को पूरा किया. सिविल सर्विसेज की तैयार करने से पहले अनु नौ साल से एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थीं.

Advertisement

उनका कहना है कि उनकी जॉब अच्छी थी, लेकिन उसमें कोई संतुष्टि नहीं थी. यह पूरी तरह से मैकेनिकल बन गया था, जिसें वो ज्यादा दिन तक सहन नहीं कर सकती थी. इसके बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़नी का फैसला किया और कुछ ऐसा करने की सोची कि जिससे वो समाज के लिए कुछ कर सके. उन्होंने दो साल पहले अपनी नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की पढ़ाई शुरू कर दी.

बता दें कि उन्होंने साल 2016 में पहली बार परीक्षा दी थी और दो महीने तैयारी की, लेकिन वो एक नंबर से प्री परीक्षा में पास होने से रह गई. हालांकि अनु इसे अपना पहली ही प्रयास मानती है, क्योंकि उन्होंने इस प्रयास में अच्छे से तैयारी की थी. परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं थीं.

बता दें कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2017 के बीच यूपीएससी ने सिविस सर्विस का फाइनल एग्जाम करवाया था. इस परीक्षा के जरिए भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के लिए चयन किया जाता है. वहीं फरवरी 2018 में उम्मीदवारों का पर्सनालिटी हुआ था, हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं.

Advertisement
Advertisement