सिविल सर्विस परीक्षा 2014 की टॉपर इरा सिंघल को 53 फीसदी मार्क्स मिले हैं. दरअसल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी ) ने सफल उम्मीदवारों की मार्क शीट जारी कर दी है.
इरा सिंघल शारीरिक रूप से विकलांग होने के बावजूद यूपीएससी की जनरल कैटगरी में टॉप करने वाली देश की पहली प्रतिभागी हैं. कस्टम एंड एक्साइज डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू सर्विस, दिल्ली में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर काम करने वाली यूपीएससी 2014 की टॉपर इरा को कुल 2025 में से 1082 यानी 53.43 फीसदी मार्क्स मिले हैं. उन्होंने मुख्य परीक्षा में 1750 और इंटरव्यू में 275 नंबर हासिल किए हैं.
इसी तरह सिविल सर्विस में दूसरी रैंक हासिल करने वाली केरल की डॉक्टर रेनू राज को 1056 यानी 52.14 फीसदी मार्क्स मिले हैं. तीसरी रैंक पाने वाली निधि गुप्ता 1025 यानी 50.61 फीसदी मार्क्स पाने में कामयाब हुई हैं.
आपको बता दें कि सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को आयोजित किया गया था. सिविल सर्विस परीक्षा में प्री, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू तीनों स्टेजों पर उम्मीदवारों का आकलन किया जाता है. यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सफल उम्मीदवारों के नंबर बताते हैं कि इस परीक्षा का पैटर्न कितना कठिन है.