यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर दोनों में से किसी एक की जरूरत होगी.
उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट से 28 जून तक ही डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा देते समय एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड में दिए गए सेंटर्स पर ही परीक्षा दे सकते हैं.