scorecardresearch
 

C-SAT मसले पर राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक, जितेंद्र सिंह बोले- जल्द निकालेंगे समाधान

UPSC विवाद का हल निकालने को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में मंथन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बैठक हुई. मीटिंग में कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया. वहीं, बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा और राम माधव भी मौजूद रहे.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

UPSC विवाद का हल निकालने को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में मंथन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बैठक हुई. मीटिंग में कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया. वहीं, बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा और राम माधव भी मौजूद रहे.

Advertisement

बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार जल्द ही C-SAT मसले का समाधान निकाल लेगी. वहीं, बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी इस समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. थोड़ा और वक्त लग सकता है. पार्टी और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि छात्र अधीर ना हों.

NSUI ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव किया
NSUI ने शनिवार को राजनाथ सिंह के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई के छात्रों की मांग है कि यूपीएससी के सी सैट के खिलाफ आंदलोन कर रहे बेकसूर प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिसिया दमन तत्काल बंद होना चाहिए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह मामले में दखल दें.

यूपीएससी में सी सैट पैटर्न के खिलाफ छात्र 25 दिन से ज्यादा वक्त से विरोध जता रहे हैं, वर्मा कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार विचार कर रही है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि वर्मा कमेटी रिपोर्ट ने सीसैट को बरकरार रखने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक वर्मा कमेटी यथा स्थिति बनाए रखने के पक्ष में है. वर्मा कमेटी का कहना है कि सीसैट एक वैज्ञानिक तरीका है और इसमें बदलाव नहीं होना चाहिए. अब सरकार इन सिफारिशों पर विचार कर रही है और प्रधानमंत्री के नेपाल दौरे के बाद सरकार इस पर फैसला ले सकती है.

Advertisement
Advertisement