scorecardresearch
 

बेटे को सिविल सर्विस का एग्जाम दिलाने के लिए इस पिता ने बेच दी थी जमीन

सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करने वाले 1236 कैंडिडेट्स की लिस्ट में एक नाम हरूदया कुमार दास का भी शामिल है.

Advertisement
X
UPSC building
UPSC building

सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करने वाले 1236 कैंडिडेट्स की लिस्ट में एक नाम हरूदया कुमार दास का भी शामिल है.  एक गरीब और किसान परिवार में जन्मे 28 साल के दास का जीवन भी काफी मुश्किलों भरा रहा, बावजूद इसके उन्होंने सफलता की नई ईबारत लिखी.

Advertisement


ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के रहने वाले दास दो बार सिविल सर्विस का एग्जाम दे चुके हैं और तीसरे एग्जाम में उन्हें सफलता मिली है.

पढ़ाई के लिए पिता ने बेच दी खेती की जमीन
दास के बारे में खास बात यह है कि उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ाई नहीं. यही वजह थी कि उनके पिता को दास की पढ़ाई के लिए 1.5 एकड़ की खेती योग्य जमीन बेचनी पड़ी. जिससे दास की आगे की पढ़ाई जारी रह सके. दास के पिता के पास अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए सिर्फ खेती ही एक साधन था.

पिता का सपना किया पूरा
बारहवीं में दास के सेकेंड क्लास आने पर दास को समझ में नहीं आ रहा था कि उसको आगे कि पढ़ाई करनी चाहिए या क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहिए. आपको बता दें कि दास कालाहांड़ी कप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. लेकिन पिता का सपना कुछ और ही था. पिता के कहने पर दास ने आगे की पढ़ाई जारी रखी और उत्कल यूनिवर्सिटी से एमसीए किया. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

Advertisement

सफलता का श्रेय परिवार को
पिछले महीने दास को सीआरपीएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट नियुक्त किया गया था. दास का मानना है कि अगर आप मेहनत से कोई काम करते हैं तो उसका फल आपको जरूर मिलता है. उन्होंने कहा कि परिवार की सपोर्ट के बिना मेरा आईएएस बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता था.

Advertisement
Advertisement