यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकनोमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएससी IES/ISS परीक्षा का आयोजन 29 जून को करेगा. ये परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित की जाएगी.
IBPS: बैंक में निकली 10 हजार पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- 'What's New section' पर क्लिक करें.- रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरें.
- सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
SBI में निकली रिसर्च एनालिस्ट के पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन
बता दें, यूपीएससी ने आदेश देते हुए कहा है उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है. 10 मिनट देरी से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. यानि छात्रों को 8:50 बजे पहले सत्र के लिए और दोपहर के सत्र लिए 1:50 बजे पहुंचना होगा.
वहीं जिन उम्मीदवारों की फोटो एडमिट कार्ड में क्लियर दिखाई नहीं दे रही है वह अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे.
जानें कितने कितनी है वैकेंसी
इकनोमिक सर्विस (IES)- 14
इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS)- 32