यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) परीक्षा (द्वितीय)-2015 का आयोजन 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी के 82 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुताबिक, करीब 40 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं.
परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभाग के राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती कर दी है. परीक्षा की ड्यूटी में नियुक्त मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि संवेदनशील सामग्री परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व प्रत्येक दशा में केंद्र व्यवस्थापक को उपलब्ध हो जाए.
वहीं, अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के पास अवैध सामग्री तथा मोबाइल फोन आदि न हो. परीक्षा विधिवत संपन्न कराने की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) होंगे जो समन्वयक का कार्य भी करेंगे.
इनपुट: IANS