scorecardresearch
 

UPSC इंटरव्यू के लिए जामिया में शुरू हुई खास ट्रेनिंग, ऐसे किया जा रहा छात्रों को तैयार

जामिया ने रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के छात्रों को UPSC के इंटरव्यू के लिए खास ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. जानें इसके बारे में.

Advertisement
X
जामिया मिलिया इस्लामिया (फाइल- फोटो)
जामिया मिलिया इस्लामिया (फाइल- फोटो)

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) अपने यहां के उन रजिस्टर्ड छात्रों के लिए वर्चुअल मॉक इंटरव्यू आयोजित कर रही है, जिनके यूपीएससी इंटरव्यू की तारीखों को कोविड-19 की वजह से पुनर्निधारित किया गया है.

आरसीए के 60 छात्र यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2019 में कामयाब हुए हैं और उनमें से 48 पहले ही आयोग द्वारा आयोजित पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू दे चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना वायरस हालात के चलते, तारीखों का पुनर्निधारण होने के कारण, बाकी 12 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित नहीं हो सके. इनके पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू 20 से 29 जुलाई 2020 के बीच होंगे.

वर्चुअल मॉक इंटरव्यू के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर छात्रों की तैयारी में मदद के लिए बने पैनल में, प्रमुख सिविल सेवक और शिक्षाविद शामिल हैं. वे यूपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू का आत्मविश्वास से सामना करने में मदद करने के लिए, आरसीए में तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बहुमूल्य सुझाव और सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जामिया की कुलपति, प्रो नजमा अख्तर व्यक्तिगत रूप से मॉक इंटरव्यू की निगरानी कर रही हैं. उन्होंने पैनल के सदस्यों को संबोधित किया और उन्हें जामिया-आरसीए के सफल प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने पैनल के सदस्यों को अपना मूल्यवान समय देने और छात्रों को बहुमूल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया.

आरसीए, जामिया के 24 छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए भी क्वॉलिफाई किया है, जिसके इंटरव्यू 15 जुलाई, 2020 से शुरू होने वाले हैं. आरसीए उनके लिए इसी पैनल के साथ वर्चुअल मॉक इंटरव्यू कराएगा. आरसीए, जामिया के 14 छात्र हाल ही में जम्मू-कश्मीर पीएससी परीक्षा में सिलेक्ट हुए.

जामिया मिलिया इस्लामिया में आरसीए की स्थापना 2010 में यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड कैरियर प्लानिंग (सीसी एंड सीपी) के तहत हुई थी. इसका मकसद एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग और आवासीय व्यवस्था मुहैया कराना है. आरसीए, जामिया ने संतोषजनक काम किया है और देश भर में नाम कमाया है. इसकी सफलता के कारकों में प्रतिस्पर्धी माहौल, पेशेवर शिक्षक, जामिया के सर्वोच्च अधिकारियों का समर्थन, कड़ी प्रवेश परीक्षा और नियमित कक्षाएं जैसे कारण शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जामिया आरसीए से कोचिंग पाने वाले तकरीबन 240 छात्र, वर्ष 2010-11 से लेकर 2018 तक भारतीय सिविल सेवा में शामिल हो चुके हैं, जिनमें कई आईएएस, आईएफएस और आईपीएस हैं. इसके अलावा, 250 से अधिक छात्रों को विभिन्न अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं जैसे, सीएपीएफ, आईबी, आरबीआई (ग्रेड बी), एपीएफ, बैंक पीओ और पीसीएस के लिए चुना गया है.

Advertisement
Advertisement