यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015 के लिए फिलहाल अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं करेगा. नोटिफिकेशन जारी नहीं करने के पीछे का कारण आयोग ने नहीं बताया है. इसकी तारीख के बारे में बाद में बताया जाएगा.
15 मई को जारी किए गए नोट में यूपीएससी ने कहा कि सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 16 मई को जारी होने वाला था, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नोटिफिकेशन की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, सिविल सर्विस परीक्षा में सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं. इन्हीं बदलाव को देखते हुए आयोग ने कार्यक्रम बदला है.
वहीं इस साल होने वाली परीक्षा के लिए कार्मिक मंत्रालय मंत्रालय ने फैसला किया है कि उम्मीदवारों को 'सीसैट यानी जनरल स्टडीज' की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में एप्टीट्यूड टेस्ट से सवाल पूछे जाते हैं. यह एक क्वालिफाइंग पेपर है. इसमें उम्मीदवारों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं.
वहीं, सीसैट के इंग्लिश टेस्ट से जुड़े इंग्लिश लैंग्वेज कंप्रीहेंसन स्किल के हिस्से को इस बार भी अलग रखने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल भी बाद इंग्लिश लैंग्वेज कंप्रीहेंसन स्किल को पेपर से अलग रखा गया था. सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन सलाना तीन चरणों में किया जाता है.