scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रदर्शनकारी यूपीएससी अभ्यर्थी हिरासत में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के करीब 150 अभ्यर्थियों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे संसद की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement
X
UPSC Students Protest
UPSC Students Protest

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के करीब 150 अभ्यर्थियों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे संसद की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी पुलिस ने दी. यूपीएससी अभ्यर्थियों को मध्य दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बाहर गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सिविल सेवाओं के अभ्यर्थी सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. वे इस टेस्ट को मानविकी और हिंदी पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों के साथ भेदभाव बता रहे हैं.

अभ्यर्थी अनुराग चतुर्वेदी ने बताया, 'हमें जब तक लिखित में परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने और सीएसएटी परीक्षा समाप्त करने का आश्वासन नहीं मिल जाता, हम विरोध जारी रखेंगे.'

अन्य अभ्यर्थी आर.वी. यादव ने कहा, 'हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और इसे दरकिनार किया जा रहा है. क्षेत्रीय भाषा जानने वाले विद्यार्थी स्वयं को लाचार महसूस करते हैं.'

विरोध-प्रदर्शन गुरुवार रात से तेज हो गया है. उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में शुक्रवार को भी करीब 500 विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा की कार्रवाई भी बाधित हुई.

Advertisement
Advertisement