सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू से पहले अनिवार्य रूप से अपनी सेवा प्राथमिकता बतानी होगी.
संघ लोक सेवा आयोग ने नए नियम के अनुसार कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास कर लिया है, वे अनिवार्य रूप से सेवा की प्राथमिकता पेश करें, जिसमें उम्मीदवार की रुचि है. उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन भर कर जमा करना होगा, आयोग की वेबसाइट पर इसे जल्द जारी कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि आयोग ने रविवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू की शुरुआत 27 अप्रैल से हो सकती है.