scorecardresearch
 

छुट्टियों में जाऊंगा लखनऊ, परिवार के साथ होटल में बैठकर करूंगा डिनर... UPSC टॉपर आदित्य ने बताया आगे का प्लान

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि वो छुट्टियों में अपने घर लखनऊ जाएंगे. वहां परिवार के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाएंगे. होटल में परिवार के साथ बैठकर डिनर करेंगे. उन्होंने आजतक से बात करते हुए अपना फ्यूचर प्लान भी बताया है.

Advertisement
X
UPSC टॉपर ने बताया फ्यूचर प्लान
UPSC टॉपर ने बताया फ्यूचर प्लान

यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने आजतक से बात करते हुए अपना फ्यूचर प्लान बताया है. उन्होंने कहा कि वह छुट्टियों में अपने घर लखनऊ जाएंगे, जहां परिवार के साथ होटल में डिनर करेंगे. इस समय आदित्य अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चल रही है.  

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा में सफलता का श्रेय आदित्य ने अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि पैरेंट्स के बाद इसका श्रेय मेरे मेंटर्स, टीचर और सीनियर्स को जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने अपनी ओर से काफी हार्डवर्क किया था.  

जब उनसे पूछा गया कि आप समाजसेवा कैसे करेंगे? इस पर आदित्य ने बताया कि सोशल सर्विस हमारी ड्यूटी भी है. सरकार की जो योजनाएं हैं, उनको जमीन पर सही ढंग से लागू करना पहली प्राथमिकता होगी. उसके बाद अगर मौका मिलेगा तो बच्चों के वेलफेयर और हेल्थ-एजुकेशन के लिए काम करेंगे. 

'हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क पर भी फोकस करें'

यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सलाह देते हुए टॉपर ने कहा कि हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क पर भी फोकस करें. पिछले साल के पेपर्स आपकी बाइबिल हैं. उनको ढंग से एनालिसिस करें. उनके पैटर्न आइडेंटिफाई करें. अपनी गलतियों को सुधारने की तरफ फोकस करें, जो आपने गलतियां की हैं, उनको न दोहराएं. इस तरह मेरा भी बेड़ा पार लगा है और किसी का भी लग सकता है.  

Advertisement

लाखों की नौकरी छोड़ UPSC में टॉप करके दिखा दिया, दिलचस्प है IAS टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की कहानी

लखनऊ-कानपुर से की थी पढ़ाई 

आदित्य ने अपनी बचपन से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सिटी मांटेसरी स्कूल से की है. फिर पांच वर्ष आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक (इलेक्ट्रिकल) किया. आदित्य को बेंगलुरु की एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 40 लाख सालाना का पैकेज दिया था. जिसके लिए वो अमेरिका ट्रेनिंग करने भी गए थे. कंपनी में उन्होंने करीब डेढ़ साल तक नौकरी भी की थी. हालांकि बाद में उन्होंने नौकरी से रिजाइन कर दिया था. उसके बाद साल 2021 में वह यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2023 में जब सिविल सेवा का रिजल्ट आया था उसमें उन्हें 236वीं रैंक मिली थी. इसलिए उन्हें IAS कैडर नहीं मिला था. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement