scorecardresearch
 

UPSEE के लिए अगले सप्‍ताह से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन

UPSEE के लिए अगले हफ्ते से रजिस्‍ट्रेशन आरंभ होंगे. आपको भी करना है एप्‍लाई, तो एलर्ट रहें...

Advertisement
X
EXAM
EXAM

Advertisement

उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन यानी UPSEE 2017 के रजिस्‍ट्रेशन अगले सप्‍ताह 15 जुलाई से आरंभ होंगे. गौरतलब है कि नेशनल लेवल पर UPSEE एग्‍जाम के माध्‍यम से डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी यानी AKTU के 841 संस्‍थानों में एडमिशन दिया जाता है.

UP बोर्ड : 15 मार्च के बाद हो सकते हैं एग्‍जाम

UPSEE फॉर अंडरग्रेजुएट कोर्सेज जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्‍चर, फार्मेसी, फैशन, डिजाइनिंग और कंप्‍यूटर एप्लिकेंशस के लिए तीन तारीखों में एग्‍जाम होंगे- 16 अप्रैल, 22 और 23 अप्रैल.

CLAT 2017: एप्लिकेशन फॉर्म निकले, जल्दी करें एप्लाई

बता दें कि AKTU से गाजियाबाद के 93 कॉलेज और गौतम बुद्धनगर के 75 कॉलेज जुड़े हुए हैं. हर साल, एक लाख से अधिक छात्र इस टेस्‍ट को देते हैं. एडमिट कार्ड 7 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

ये डॉक्‍यूमेंट्स रखें तैयार
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
- हस्‍ताक्षर.
- आधार कार्ड नंबर.

Advertisement
Advertisement