उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSC), लखनऊ ने स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
यूपीएसएससी ने कुल 635 पदों के लिए आवेदन जारी किया था. भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा. एडमिट कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. उम्मीदवार एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
इस भर्ती के माध्यम से यूपीएसएससी के कई डिपार्टमेंट में स्टेनोग्राफर का पद भरा जाएगा. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुल 105 केंद्रों पर आयोजित होगी. पहले इस परीक्षा की तारीख 19 जुलाई थी, जिसे बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया है.
एडमिट कार्ड पाने के लिए लिंक: upsssc.gov.in/Default.aspx