scorecardresearch
 

UPSSSC का पर्चा हुआ लीक, whatsapp पर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य) चयन परीक्षा का पर्चा लीक हो गया. सबआर्डिनेट की परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई.

Advertisement
X
Paper leaked on WhatsApp
Paper leaked on WhatsApp

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य) चयन परीक्षा का पर्चा लीक हो गया. सबआर्डिनेट की परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई.

Advertisement

छात्रों ने धांधली की शिकायत करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है. राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित श्यामा चंद्र कॉन्वेंट इंटर कॉलेज के बाहर पैसा लेकर पर्चा बांटा जा रहा था. वहीं केंद्र के अंदर एक कैंडिडेट के पास पूरे पेपर के सही जवाब लिखा कागज भी मिला. पर्चा लीक होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और अधिकारी सकते में आ गए.

सूत्रों के मुताबिक, श्यामा चंद्र कॉन्वेंट इंटर कॉलेज सेंटर में शोएब मसूद नाम का कैंडिडेट परीक्षा दे रहा था. इसके प्रवेशपत्र के पीछे पूरे पेपर के जवाब क्रम में लिखे थे. कमरे में बैठे दूसरे छात्रों ने जब यह देखा तो वो इसका विरोध करने लगे.

आरोप है कि स्कूल के ही एक शिक्षक ने शोएब को जवाब लिखा प्रवेशपत्र उपलब्ध करवाया था, हालांकि स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है और पेपर खत्म होने के बाद पर्चा लीक होने की बात सामने आई है.

Advertisement

वहीं इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी ) की ओर से कराई जा रही लोअर सबआर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन 2016 का सॉल्व पेपर परीक्षा के बीच ही वाह्टसएप और अन्य सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया. इसकी जानकारी होते ही प्रतियोगी छात्रों में हड़कंप मच गया. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में जोरदार धांधली की गई है, इसलिए परीक्षा रद्द कर दी जाए.

Advertisement
Advertisement