scorecardresearch
 

पेपर लीक: UPSSSC ने रद्द की ट्यूब वेल ऑपरेटर्स की परीक्षा, जल्द जारी होगी तारीख

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ट्यूब वेल ऑपरेटर्स की परीक्षा को रद्द कर दिया है. जानें- अब कब होगी परीक्षा...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज होने वाली ट्यूब वेल ऑपरेटर्स भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. यूपीएसएसएससी के चेयरमैन ने कहा- नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

बता दें, शनिवार को वॉट्सऐप पर पेपर और आंसरशीट लीक हो गई थी जिसके बाद ये फैसला ले लिया गया है. गौरतलब है कि ट्यूब वेल ऑपरेटर्स के लिए होने वाली परीक्षा राज्य के आठ जिलों में होने वाली थी. इस मामले में मेरठ में (स्पेशल टास्क फोर्स)   एसटीएफ ने 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

यूपीएसएसएससी ने ट्यूब वेल ऑपरेटर्स के लिए 3210 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इस परीक्षा के लिए कुल आठ जिलों में केंद्र तैयार करवाए गए थे, लेकिन जैसे ही पेपर लीक होने की खबर सामने आई, पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Advertisement

जिसके बाद पेपर रद्द करने का फैसला किया गया. आपको बता दें, पेपर लीक मामले में एसटीएफ  (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 11 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. आरोपियों के पास कुछ मोबाइल फोन, डॉक्यूमेंट्स और 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं..

Advertisement
Advertisement