scorecardresearch
 

UPTET 2018: जारी हुई आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

UPTET Answer Key 2018: यूपीटीईटी आंसर की हुई जारी हो गई है... उम्मीदवार ऐसे देखें...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 18 नवंबर को किया गया था. अब उम्मीदवारों की आंसर की जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर आंसरी की देख सकते हैं.

आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार 23 नवंबर शाम 6 बजे तक किसी प्रश्न के जवाब को लेकर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. जिसके बाद यूपी बोर्ड फाइनल आंसर की 30 नवंबर को जारी की जाएगी. 

कैस देखें UPTET आंसर की

-  सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in. पर  जाएं.

-  होमपेज पर दिए लिंक 'प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी' पर क्लिक करें.

- पीडीएफ फाइल ओपन होगी.

- अब आप आंसरी की देख सकते हैं.

- दिए गए निर्देश के अनुसार आंसर की देखें. इसे डाउनलोड करें.

Advertisement

चेकिंग के दौरान उतरवाए गए मंगलसूत्र, महिलाओं ने किया हंगामा

कैसे हुई थी UPTET परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर, 2018 को किया गया था. इस परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जो कक्षा 1 से 5 पढ़ाना चाहते हैं. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी.  ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो कक्षा 6 से 8 पढ़ाना चाहते हैं.

UPSC: परीक्षा में वॉट्सएप के जरिए ऐसे नकल कर रही थी लड़की, अरेस्ट

आपको बता दें, टीईटी परीक्षा के लिए करीब 17,83,716 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 95 फीसदी उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी.

Advertisement
Advertisement