scorecardresearch
 

UPTU ने शुरू किया ऑनलाइन पाठ्यक्रम

उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) और उससे एफिलिएटिड लगभग सात सौ संस्थानों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों को पढ़ने के लिए अब केवल क्लास पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

Advertisement
X
UPTU logo
UPTU logo

उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) और उससे एफिलिएटिड लगभग सात सौ संस्थानों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों को पढ़ने के लिए अब केवल क्लास पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

Advertisement

क्लास छूट जाने पर छात्र UPTU की ओर से ऑनलाइन ई-कंटेंट को पढ़कर छूटी क्लास की भरपाई कर सकेंगे. UPTU प्रशासन ने छात्रों के लिए इस सुविधा की पहल शुरू कर दी है. पहले चरण में एमसीए और इंजीनियरिंग के छह वर्गो के 27 विषयों को ऑनलाइन कर दिया गया है. जल्द ही अन्य विषयों के पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा.

संभावना है कि अगले माह तक यह काम पूरा हो जाएगा. ऑनलाइन क्लासों के नोट्स का विवरण UPTU की वेबसाइट पर मौजूद है. UPTU के प्रति कुलपति प्रो. डी.एस. यादव ने बताया कि पहले चरण में केवल एमसीए और इंजीनियरिंग के छह वर्गों का ई-कंटेट ऑनलाइन किया गया है. जल्द ही UPTU की ओर से संचालित सभी पाठयकमों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ई कंटेंट तैयार करने में UPTU के सरकारी और निजी कालेजों के बेस्ट फैकल्टी की मदद ली गई है. जिस फैकल्टी ने ई कंटेंट तैयार किया है, उसका विवरण भी वेबसाइट पर डाला गया है, ताकि कोई समस्या होने पर छात्र उनसे संपर्क कर सकता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसको तैयार करने में UPTU के कालेजों के पदाधिकारियों की मदद ली गई है. इसको लेकर अगस्त माह में नोएडा कैंपस में बैठक हुई थी. इसमें सभी सरकारी और निजी कालेजों के अध्यक्ष और निदेशक को बुलाकर चर्चा की गई थी.

प्रो. यादव ने कहा, ' विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को ई-कंटेंट जारी करने का निर्देश दिया गया है. कुछ विश्वविद्यालयों ने इसकी पहल भी शुरू कर दी है.'

उन्होंने कहा कि ई-कंटेंट का लाभ सभी छात्रों को मिलेगा. जो छात्र किसी कारण क्लास में नहीं कर पाते हैं, उनको ई-कंटेंट से मदद तो मिलेगी ही, उन छात्रों को ज्यादा मदद मिलेगी जो छात्र ई-कंटेंट पढ़कर क्लास में जाते हैं. उन्हें समझने में आसानी होगी.

Advertisement
Advertisement