उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू ) इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाने के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर रही है. ये जॉब फेयर 12 अप्रैल तक चलेगा. इस फेयर में अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स के करीब 7000 स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं.
फेयर में 3000 कैंडिडेट्स को जॉब ऑफर की जाएगी. यूपीटीयू में पहले केंद्रीय प्लेसमेंट की व्यवस्था नहीं थी. पिछले साल से ही सेंट्रल प्लेसमेंट सेल शुरू की गई थी. जॉब फेयर में शामिल होने के लिए उसी समय रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि जॉब फेयर में 300 से अधिक कंपनियां रिक्रूटमेंट के लिए आएंगी. जिसमें जबांग डॉट कॉम, स्नैप डील, पेटीएम, होमशॉप, फॉर्च्यून ग्रुप, हीरो मोटर कॉर्प, विप्रो, एचसीएल, आईबीएम, एसर, महिंद्रा, मुथूट फाइनांस, यूटीआई शामिल हैं.