उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति राम नाईक ने उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU), लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर. आर.के. खांडाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
सूत्रों की मानें तो प्रो. खांडल पिछले कुछ समय से विवादों के चलते नाखुश चल रहे थे. बताया जा रहा है कि प्रो. खांडल ने हाल ही में प्रति कुलपति दिवाकर सिंह यादव को हटा दिया था. दिवाकर के खिलाफ शासन ने जांच बैठाई थी. इस सबके बावजूद कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने और खींचतान को लेकर वे नाखुश थे.
आपको बता दें कि इस पहले यूपीटीयू के कुलसचिव यूएस तोमर भ्रष्टाचार में लिप्त मानते हुए हटाया गया था. यूएस तोमर पर आरोप था कि वो फर्जी वेबसाइट के सहारे आवेदन मंगा रहे थे. राज्यपाल ने प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति, मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी , गोरखपुर को उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ को छह महीने या नये कुलपति नियुक्त होने तक (जो भी पहले हो) अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के आदेश दिए हैं.
इसके साथ ही राज्यपाल ने नियमित कुलपति की नियुक्ति के लिये सर्च समिति गठित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
- इनपुट IANS