scorecardresearch
 

छात्रों को मॉडर्न तौर-तरीकों से रूबरू कराएगा UPTU

उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) भी अब मॉडर्न होने की तैयारी में है. इसके लिए मल्टीनेशनल कंपनियों से मिलकर कोर्स में कई बदलाव कर उसे कंपनी ओरिएंटेड बनाया है.

Advertisement
X
UPTU
UPTU

उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) भी अब मॉडर्न होने की तैयारी में है. इसके लिए मल्टीनेशनल कंपनियों से मिलकर कोर्स में कई बदलाव कर उसे कंपनी ओरिएंटेड बनाया है.

Advertisement

कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूपीटीयू प्रशासन ने इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में मार्केट और इंडस्ट्री ट्रेंड के चैप्टर जोड़कर ऐसा कोर्स तैयार किया है जो छात्रों को कंपनियों में काम करने के आधुनिक तरीकों से रूबरू कराएगा.

बीटेक के कोर्स में टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट, मॉडर्न टेक्नोलॉजी, मार्केट ट्रेंड, इंडस्ट्री ट्रेंड, प्रॉडक्ट ट्रेंड, प्रॉडक्शन ट्रेंड और कंज्यूमर रिक्वायरमेंट एंड चेंजिंग नीड्स जैसे टॉपिक शामिल किए गए हैं.

दरअसल कंपनियों में काम के बदलते तरीकों को देखते हुए बीटेक के कोर्स में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी. कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ बैठक व मशविरे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्स में बदलाव किया है.

सीएस, आईटी और ईसी समेत अन्य ब्रांच में कोर्स वही है लेकिन नए टॉपिक जोड़े गए हैं. ये टॉपिक कंपनी की जरूरत को ध्यान में रखकर शामिल किए गए हैं.

Advertisement

यूपीटीयू का यह कोर्स इस सेशन से प्रदेश में संचालित 800 तकनीकी कॉलेजों में लागू कर दिया गया है. बीटेक प्रथम वर्ष के कोर्स में सर्वाधिक फेरबदल कर कंपनी में काम करने के बदलते तरीके और नए-नए सॉटवेयर से जुड़े टॉपिक शामिल किए गए हैं.

वहीं दूसरी ओर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष के कोर्स में कंपनियों में काम करने की बदलती कार्यप्रणाली को शामिल करके कोर्स को अपग्रेड किया गया है. इसका लाभ इन कॉलेजों में बीटेक की पढ़ाई करने वाले करीब ढाई लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा. सत्र परीक्षा में इस बार नए टॉपिक से जुड़े सवाल भी छात्रों के सामने होंगे.

Advertisement
Advertisement