scorecardresearch
 

क्‍या मानसिक तौर पर बीमार हैं 71 साल के डोनाल्‍ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मूड को लेकर कई बातें होती रही हैं. अब ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ट्रंप का मूड आखिर क्‍यों चेंज होता है.

Advertisement
X
डोनाल्‍ड ट्रंप
डोनाल्‍ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मूड को लेकर कई बातें होती रही हैं. अब ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ट्रंप का मूड आखिर क्‍यों चेंज होता है.

खबरों के मुताबिक, इसका सीधा नाता ट्रंप की उन दवाओं से है, जिसे वे लेते हैं. लंबे समय से उनके पर्सनल डॉक्‍टर हेरोल्‍ड एन बोर्नस्‍टीन ने न्‍यूयार्क टाइम्‍स को बताया है कि ट्रंप प्रतिदिन finasteride नाम ड्रग का छोटा डोज लेते हैं. ये दवा पुरुषों में गंजापन आने से रोकती है.

क्‍या है दवा के साइडइफेक्‍ट्स
डॉक्‍टर्स का कहना है कि finasteride या Propecia को अगर लंबे समय तक लिया जाए तो ये दिमागी कन्‍फ्यूजन उत्‍पन्‍न करता है और सेक्‍स लाइफ को प्रभावित करता है.

मोदी-ट्रंप की पहली मुलाकात इसी महीने, क्या दिखेगी ओबामा जैसी दोस्ती?

ट्रंप की दवा सेफ नहीं
मेंस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, finasteride के काफी साइडइफेक्‍ट्स हैं और ये पहले से अधिक खतरनाक दवा है. जिन लोगों ने इसका सेवन किया है वे अक्‍सर डिप्रेशन, इनसोमनिया, ब्रेन फॉग, आत्‍महत्‍या का विचार और सेक्‍स में परेशानी की शिकायतें करते हैं.

Advertisement

यही नहीं साल 2011 से अब तक इस ड्रग को बनाने वाली कंपनी पर 1,245 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं. लोगों का आरोप है कि कंपनी ने इस दवा के सेक्‍सुअल और दिमागी दुष्‍प्रभावों के बारे में नहीं बताया है.

Advertisement
Advertisement