scorecardresearch
 

भारतवंशी के नाम पर अमेरिकी बिजनेस स्कूल का नाम

इलिनोइस के रॉकफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक भारतवंशी के नाम पर पुरी बिजनेस स्कूल (पीबीएस) की स्थापना की है. मुंबई में जन्मे और इसी यूनिवर्सिटी में पढ़े अमेरिकी नागरिक सुनील पुरी ने विश्वविद्यालय को 50 लाख डॉलर का दान किया है.

Advertisement
X
Rockford University
Rockford University

इलिनोइस के रॉकफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक भारतवंशी के नाम पर पुरी बिजनेस स्कूल (पीबीएस) की स्थापना की है. मुंबई में जन्मे और इसी यूनिवर्सिटी में पढ़े अमेरिकी नागरिक सुनील पुरी ने विश्वविद्यालय को 50 लाख डॉलर का दान किया है.

Advertisement

पुरी रॉकफोर्ड समूह के पहले संस्थापक अध्यक्ष हैं. वह 1979 में तत्कालीन रॉकफोर्ड महाविद्यालय में पढ़ने अमेरिका चले गए थे. उन्होंने 1982 में ऑडिट सब्जेक्ट में बीएससी की डिग्री हासिल की.

विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया है कि किसी व्यक्ति के नाम पर अमेरिका में पहले स्कूल का नाम रखकर पीबीएस ने रॉकफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए पुरी की प्रतिबद्धता को सम्मानित किया है.

पीबीएस में अर्थशास्त्र, व्यवसाय और लेखापरीक्षण (ईबीए) कार्यक्रम तथा अन्य सहायक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. रॉकफोर्ड के ट्रस्टी पुरी ने 28 हजार वर्ग फुट के एक भवन को भी दान में दिया है. पुरी की कंपनी के पास उत्तरी इलिनोइस और दक्षिणी विस्कॉन्सिन में 40 लाख वर्ग फुट के रिटेल, कार्यालय और टेक्नोलॉजी परिसर का स्वामित्व और प्रबंधन है.

पुरी ने कहा, 'रॉकफोर्ड यूनिवर्सिटी में जो लिबरल आर्ट की पढ़ाई मैंने की है उसने मेरी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान किया है और पुरी बिजनेस स्कूल मेरे लिए गुरु दक्षिणा चुकाने का एक तरीका है.'

Advertisement

पीबीएस का उद्घाटन तीन अक्टूबर को हुआ, जिसमें 250 प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए, जिसमें शिक्षाविद और अमेरिकी सीनेटर भी थे.

Advertisement
Advertisement