scorecardresearch
 

अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने शुरू किया 'वेस्टिंग टाइम ऑन नेट' नाम का डिग्री कोर्स

अगर आप दिन-रात इंटरनेट पर व्यस्त रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने 'वेस्टिंग टाइम ऑन नेट' की नाम से एक नया डिग्री कोर्स शुरू किया है. जी हां अब आप मम्मी की 'दिन-भर नेट पर लगे हो' जैसी डांट और पापा की 'नेट कटवा दूंगा' की धमकी से भी बच सकते हैं.

Advertisement
X
Pennsylvania University
Pennsylvania University

अगर आप दिन-रात इंटरनेट पर व्यस्त रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने  'वेस्टिंग टाइम ऑन नेट' की नाम से एक नया डिग्री कोर्स शुरू किया है. जी हां अब आप मम्मी की 'दिन-भर नेट पर लगे हो' जैसी डांट और पापा की 'नेट कटवा दूंगा' की धमकी से भी बच सकते हैं.

Advertisement

अमेरिका में स्थित मशहूर पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी का अंग्रेजी विभाग अगले सेमेस्टर से 'वेस्टिंग टाइम ऑन नेट' के नाम से एक नए कोर्स की शुरुआत कर रहा है. यह कोर्स मुख्य तौर पर क्रिएटिव राइटिंग और इंग्लिश भाषा के जानकार स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है. बता दें इस यूनिवर्सिटी को आईवी लीग का दर्जा प्राप्त है.

इस कोर्स में सभी स्टूडेंट्स को अपना लैपटॉप लाना होगा जिस पर उन्हें लगातार तीन घंटे तक स्क्रीन पर टकटकी लगाए रखना होगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को बातचीत करने के लिए केवल चैट रूम, बॉट, सोशल मीडिया और लिस्टसर्व का यूज करना होगा.

अगर आपको लग रहा है कि यह एक आसान कोर्स है और इसमें आसानी से 'ए' ग्रेड पाया जा सकता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. इस कोर्स का नाम भले ही वेस्टिंग कोर्स है पर इसमें से सभी छात्रों को कुछ प्रोडक्टिव निकालना होगा.

Advertisement

इसके अलावा स्टूडेंट्स को इस कोर्स में बौद्धिक दिग्गजों जैसे कि जॉन केज, बेट्टी फ्रिडेन के बारे में भी पढ़ना होगा.

Advertisement
Advertisement