scorecardresearch
 

UP: बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे 60 शिक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में BEd की फर्जी डिग्री के सहारे सरकारी टीचर की नौकरी पाने वाले 60 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में BEd की फर्जी डिग्री के सहारे सरकारी टीचर की नौकरी पाने वाले 60 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

UP के शिक्षा विभाग में BEd की डिग्री के सहारे सरकारी टीचर की नौकरी पाने वाले मथुरा के 60 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, इससे शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है. बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में SIT की जांच के दौरान करीब 4700 ऐसे BEd डिग्रीधारक मिले थे, जिनकी डिग्री या तो फर्जी थी या फिर उसमें हेराफेरी की गई थी. अधिकारियों ने इन सभी फर्जी डिग्रीधारकों की सूची को सीडी में सेव करके दो बार विभागीय माध्यम से जनपद स्तर पर पहुंचाया था.

Advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर को जनपद में बीएड डिग्रीधारक शिक्षकों का चयन करने के आदेश दिए गए थे. कई बार निदेशक (बेसिक शिक्षा) ने ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए थे. इस लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार मथुरा जनपद में चिन्हित किए गए 60 शिक्षकों को अब निलंबित कर दिया गया है. चंद्रशेखर ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया.

उन्होंने बताया कि अब निलंबन के साथ ही आरोप पत्र भी जारी कर दिए हैं. इनकी सुनवाई के लिए भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. इन आदेशों पर जल्द से जल्द अमल सुनिश्चित किया जाएगा. फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों की सुनवाई के बाद ही मामला सुना जाएगा.

Advertisement
Advertisement