scorecardresearch
 

UP बोर्ड: परीक्षा कार्यक्रम पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया. हालांकि, बाद में परीक्षा कार्यक्रम पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी.

Advertisement
X
 60 लाख छात्र शामिल होंगे.
60 लाख छात्र शामिल होंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तारीख के ऐलान पर चुनाव आयोग ने फिलहाल रोक लगा दी है. इससे पहले बोर्ड ने कहा था- परीक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी. परीक्षा पर रोक लगाते हुए चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार और निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिल्ली बुलाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग ने चुनाव वाले पांचों राज्यों को यह निर्देश दिए हैं कि आयोग की अनुमति लेने के बाद ही अपने बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम जारी किए जाएं.

बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा में दसवीं और इंटर के करीब 60 लाख छात्र शामिल होने हैं. पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा 25 दिनों में पूरी होनी थी. हाई स्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक, वहीं इंटर की परीक्षाएं 20 मार्च तक. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर अब तारीख बदली जा सकती है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement