उत्तर प्रदेश कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (UPCPMT 2015) परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा. इस परीक्षा को देने के इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
प्राइवेट नौकरी पाने के लिए पढ़ें
इस परीक्षा का आयोजन छत्रपति साहुजी महराज मेडिकल यूनिवर्सिटी करती है. परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन राज्य के कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस और बीयूएमस कोर्सेज के लिए किया जाएगा.
एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को एक हजार रैंक के अंदर आना होगा. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. कुल तीन घंटे की परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे.