scorecardresearch
 

यूपी: सरकारी स्कूलों के मिड डे मील में बदलाव, अब मेन्यू में 'श्री अन्न' भी हुआ शामिल 

यूपी के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील में मिलने वाले भोजन के मेन्यू में बदलाव किया गया है. अब बच्चों को रोजाना सब्जी मिलेगी और हफ्ते में चार दिन दाल युक्त भोजन भी मिलेगा. इसके अलावा सप्ताह में एक दिन श्री अन्न (मोटा अनाज) को भी शामिल करने का फैसला हुआ है.

Advertisement
X
यूपी में मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव (फाइल फोटो)
यूपी में मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू बदल गया है. अब बच्चों को रोजाना सब्जी मिलेगी और हफ्ते में चार दिन दाल युक्त भोजन भी मिलेगा. प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में मेनू में सब्जी और दाल रोजाना के साथ श्री अन्न (मोटा अनाज) को सप्ताह में एक दिन शामिल करने का फैसला हुआ है. 

Advertisement

बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेन्यू में श्री अन्न बाजरा को भी शामिल किया गया है. बदले हुए मेन्यू के मुताबिक, एक दिन मूंग की दाल और मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी दी जाएगी.   

सोमवार रोटी, सोयाबीन युक्त मौसमी सब्जी और मौसमी फल
मंगलवार चावल, सब्जी, दाल
बुधवार मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त दूध
गुरुवार रोटी, सब्जी, दाल
शुक्रवार मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त मूंग की दाल, खिचड़ी
शनिवार चावल, सब्जी और दाल युक्त भोजन

सोमवार को रोटी के साथ सोयाबीन युक्त मौसमी सब्जी और फल मिलेंगे, जबकि मंगलवार को चावल, सब्जी, दाल. बुधवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त पहली बार दूध दिया जाएगा. गुरुवार को रोटी, सब्जी, दाल और शुक्रवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त शहरी और मूंग की दाल, मौसमी सब्जी के साथ बाजार की खिचड़ी दी जाएगी, जबकि शनिवार को चावल, सब्जी और दाल युक्त भोजन बच्चों को दिया जाएगा.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement