उत्तरप्रदेश गवर्नर रामनाईक ने तीन यूनिवर्सिटी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी (SSU), महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKV), एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलजी (ATU)- बांदा में वाइसचांसलरों की नियुक्ति की है.
यद्युनाथ प्रसाद दूबे को संपूर्णानंद संस्कृति यूनिवर्सिटी, वाराणसी, पृथ्वी नाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और एस एल गोस्वामी को बांदा की यूनिवर्सिटी में बतौर वाइसचांसलर कार्यभार सौंपा गया है.
वाइसचांसलर का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से शुरू होकर तीन साल तक होता है.