उत्तर प्रदेश में ग्रुप 'सी' के करीब 75,000 पद खाली पड़े हैं, जिसको भरने के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है. इन पदों में इंजीनियर, इंस्पेक्टर, दरोगा, शिक्षक, आबकारी निरीक्षक, डीपीओ, सीडीपीओ जैसे तमाम पद शामिल हैं.
सरकार इन पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भी सूचना दे दी है. लेकिन फिलहाल इस रिक्रूटमेंट के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल सरकार ने अभी तक इन खाली पदों के बारे में आरक्षण और नियमों से जुड़ी जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नही दी है.जिसकी वजह से इन पदों के भरने में देरी हो सकती है.
एक दैनिक अखबार के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की है, लेकिन आयोग के पास अभी तक खाली पदों के बारे में जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि यूपी के कई विभागों में पंचायतीराज अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, नायब तलसीलदार, आबकारी निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक, मनोरंजन कर निरीक्षक, विपणन निरीक्षक और सहकारिता के काफी पद खाली हैं. इससे पहले यूपी सरकार हाल ही में 72825 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति भी कर चुकी है.