लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए परीक्षा 28 और 29 सितंबर को आयोजित होगी. नॉन जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया में कुल 259 सीटों के लिए 14500 से ज्यादा ने आवेदन किया है.
पीएचडी प्रवेश समिति के सदस्य प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि परीक्षा दो-दो पालियों में होगी. पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे और शाम की पाली के लिए दो बजे एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के समय एप्लीकेशन फार्म की प्रिंटआउट, पीजी का मूल अंकपत्र, फोटो पहचानपत्र और सभी दस्तावेजों की फोटो स्टेट लाना जरूरी है.
प्रो. मिश्र ने बताया कि 28 सितंबर को पहली पाली में मानवशास्त्र, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, ज्योतिर्विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मैथ, अरेबिक, भौतिकी, कम्प्यूटर साइंस और लॉ जबकि शाम की पाली में दर्शनशास्त्र, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, पत्रकारिता, पर्यावरण विज्ञान (वनस्पति विभाग), रसायन विज्ञान, फ्रेंच भाषा, ओरियंटल संस्कृत, परसियन, शिल्प, समाज कार्य, सांख्यिकी, वेस्टर्न इतिहास, अंग्रेजी और भूगोल है.
29 सितंबर को सुबह के वक्त अर्थशास्त्र, बायोकेमिस्ट्री और पीईआरडी है, जबकि शाम की पाली में मनोविज्ञान, कॉमर्स, लोक प्रशासन, जंतु विज्ञान, राजनीति शास्त्र और संस्कृत है.