scorecardresearch
 

Bank of India में ऑफिसर और मैनेजर पदों पर भर्ती, जल्द करें एप्लाई

अगर आप काफी लंबे समय से जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है, जल्द ही यहां एप्लाई कर महीने में कमाएं 40,000 हजार रुपये से ऊपर की सैलरी.

Advertisement
X
Bank of India Recruitment 2017
Bank of India Recruitment 2017

बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑफिसर और मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

Advertisement

संस्थान का नाम
बैंक ऑफ इंडिया

पदों की संख्या
670

पद के नाम
ऑफिसर: 270

मैनेजर: 400

केनरा बैंक में विभिन्‍न पदों पर वैकेंसी, 28 हजार होगी सैलरी

अंतिम तारीख
4 मई 2017

योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार ने कम्प्यूटर कोर्स किया हो.

उम्र
ऑफिसर: 21 साल से 30 साल के बीच हो

मैनेजर: 23 साल से 35 साल के बीच हो.

10वीं पास के लिए Heavy Water Board में वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी

चयन प्रकिया
ऑनलाइट टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

मासिक आय
ऑफिसर: Rs 23,700 से Rs 42,020.

मैनेजर: Rs 31,705 से Rs 45,950.

IBPS में DGM पद पर वैकेंसी, 62 साल तक के लोग कर सकते हैं एप्‍लाई

कैसे करें आवेदन
ऑफिशयली वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement