scorecardresearch
 

शिक्षा देने के लिए सिर्फ आत्मकथाएं ही नहीं पढ़ानी चाहिए: सिसोदिया

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों में अच्छे मूल्य विकसित करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि पैसे कमाना कामयाबी का पैमाना नहीं होना चाहिए.

Advertisement
X
Deputy Chief Minister Manish Sisodia
Deputy Chief Minister Manish Sisodia

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों में अच्छे मूल्य विकसित करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि पैसे कमाना कामयाबी का पैमाना नहीं होना चाहिए और यह परखा जाना चाहिए कि कोई व्यक्ति समाज में कितना योगदान करता है.

Advertisement

दिल्ली के शिक्षा मंत्री का भी पद संभालने वाले सिसोदिया ने कहा, मूल्य आधारित शिक्षा देने के लिए हम अपने बच्चों को कुछ महान शख्सियतों की जीवनी पढ़ाते हैं लेकिन इससे यह सुनिश्चित नहीं होता कि उनमें वे मूल्य समाहित हुए हैं. सिसोदिया ने कहा, हमें अपने बच्चों में उन मूल्यों को विकसित करने की जरूरत है. मूल्य आधारित शिक्षा इस विश्वास पर चलती है कि किसी को रिश्वत देने की जरूरत महसूस न पड़े, सहकर्मियों के साथ गलत बर्ताव न हो या अन्य किसी अपराध मेंं शामिल न हों.

हमें अपनी शिक्षा में इन चीजों को बताना चाहिए. शिक्षा मंत्री भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति की ओर से आयोजित एक पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में देश भर के 31 प्रधानाचार्यों और 38 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.  इस मौके पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष सतबीर बेदी, दिल्ली के शिक्षा सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement