scorecardresearch
 

अन्तर्राष्ट्रीय वातायन समारोह आयोजित, इन्‍हें मिला सम्‍मान

वातायन संस्था ने लन्दन के नेहरू सेंटर में अन्तर्राष्ट्रीय वातायन सम्मान समारोह आयोजित किया.

Advertisement
X
इन्‍हें मिला सम्‍मान
इन्‍हें मिला सम्‍मान

Advertisement

लंदन की ‘वातायन’ संस्था ने इस सप्‍ताह लन्दन के नेहरू सेंटर में अन्तर्राष्ट्रीय वातायन सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में हिन्दी की अग्रणी प्रकाशन संस्था वाणी प्रकाशन के प्रबन्ध निदेशक अरुण माहेश्वरी, कवि और गज़लकार डॉ. हरिओम और संस्कृतिकर्मी स्मिता पारिख को सम्मानित किया गया.

मिसाल: UP में है 108 साल पुरानी गौशाला, मुस्लिम करते हैं पूजा-गौ सेवा

इस बार वातायन संस्था का सबसे प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय वातायन शिखर सम्मान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी को प्रदान किया गया. श्री त्रिपाठी एक विख्यात लेखक और कवि हैं और अब तक उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.

वर्ष 2017 का अन्तर्राष्ट्रीय वातायन कविता सम्मान डॉ. हरिओम को प्रदान किया गया. श्री हरिओम 1997 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश काडर में कलेक्टर जैसे विभिन्न उच्च पदों पर लम्बे समय से कार्यरत हैं. उन्होंने हिन्दी साहित्य से एम.ए., एम.फिल. और पीएच. डी. की उपाधियां प्राप्त की हैं.

Advertisement

जानिये, किसने किया था राष्ट्रपति भवन को डिजाइन

‘कपास के अगले मौसम में,’ ‘अमेरिका मेरी जान’ और ‘धूप का परचम’ उनकी प्रकाशित कृतियां हैं. वाणी प्रकाशन ने हाल ही में ‘दास्ताँ कहते-कहते’ शृंखला के तहत उनकी नई गज़लों का संग्रह ‘ख़्वाबों की हंसी’ प्रकाशित किया है. उन्होंने फैज अहमद फैज की गजलों को गाया है जो ‘इंतिसाब’ एलबम के रूप में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement