scorecardresearch
 

फर्जीवाड़े का पता लगाने के लिए विजिलेंस टीम करेगी लॉ डिग्रियों की जांच

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) की फर्जी डिग्रियों पर लोग कहां-कहां नौकरियां कर रहे हैं, यह राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है.

Advertisement
X
Lucknow University
Lucknow University

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) की फर्जी डिग्रियों पर लोग कहां-कहां नौकरियां कर रहे हैं, यह राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. पिछले हफ्ते ही बीएड व बीए की करीब 57 डिग्रियां फर्जी पाई गई थीं, अब एलएलबी की डिग्रियों की जांच के लिए पंजाब पुलिस लखनऊ यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रही है.

Advertisement

पिछले तीन दिनों से चंडीगढ़ पुलिस कोर्ट के आदेश पर सेहावल गुप्ता की लॉ की डिग्री जांचने के लिए शिया कालेज व एलयू के न्यू कैम्पस होकर आई है, इसके बावजूद वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है. माना जा रहा है कि इस मामले की भनक यूनिवर्सिटी के कुछ संदिग्ध बाबुओं को हो गई थी और आशंका है कि इसके बाद इन लोगों ने कहीं पूरी फाइल ही गायब न कर दी हो.

इस मामले में एक पूर्व प्रोफेसर समेत कई अधिकारी व बाबुओं की मिलीभगत की बात सामने आ रही है. दरअसल, 9 नवंबर 2011 को विजिलेंस टीम ने 15 लोगों के खिलाफ फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने व वकालत करने की जांच शुरू की. इस मामले में जब जांच आगे बढ़ी तब टीम ने यूनिवर्सिटी के 15 लोगों को दोषी मानते हुए कार्रवाई आगे बढ़ाई. बहरहाल, अब उन्हीं 15 लोगों के नाम यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपे जा चुके हैं तथा उनके बारे में और जानकारियां एकत्र कराई जा रही हैं.

Advertisement

यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टर प्रो.निशी पांडेय ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने उनसे 19 सितंबर को जांच के लिए आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि फर्जी मार्कशीट प्रकरण में चंडीगढ़ टीम को यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरा सहयोग देगा.

इनपुट: IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement