राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा की आज पुण्यतिथि हैं. 10 नवंबर, 2013 में दिल का दौरा पड़ने से जोधपुर में देहांत हो गया था. उन्हें साहित्य अकादमी और पद्मश्री अवार्ड सहित कई सम्मान मिले थे. वे हिंदी और राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध लेखक के रूप में याद किए जाते हैं. उन्होंने राजस्थान की लोक कथाओं को पहचान और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी.
जानते हैं ऐसे लेखक के बारे में जिनसे नई पीढ़ी परिचित नहीं है...
- जोधपुर से तकरीबन 100 किमी दूर एक कस्बेनुमा छोटे-से गांव बोरूंदा में विजयदान देथा ने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी. लोग उन्हें प्यार से बिज्जी कहते थे.
400 साल पुराना है केदारनाथ मंदिर का इतिहास, खास पत्थरों से हुआ निर्माण
- चार साल की उम्र में पिता को खो देने वाले बिज्जी ने न कभी अपना गांव छोड़ा, न अपनी भाषा. ताउम्र राजस्थानी में लिखते रहे और लिखने के सिवा कोई और काम नहीं किया.
- उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दो जोड़ी कपड़ों में सादा जीवन जिया. उनकी बहुत चाह भी नहीं थी. आज भी बोरूंदा के रास्ते में साइकिल की दुकान पर पंचर बनाने वाले से लेकर गायों को हंकाकर ले जा रहा किसान तक बिज्जी के घर का पता जानते हैं.
- राजस्थान में वह इतने मशहूर थे, कि जो पढ़ भी नहीं सकता, उन्होंने भी उनकी कहानियां सुनी हैं. राजस्थान के हर एक घर में लोग बिज्जी की कहानियां सुनते-सुनाते हैं. लोककथाओं को मौजूदा समाज, राजनीति और बदलाव के औजारों से लैस कर उन्होंने कथाओं की ऐसी फुलवारी रची है कि जिसकी सुगंध दूर-दूर तक महसूस की जा सकती है.
ताजमहल से जुड़े 6 ऐसे अफवाह, जिसे दुनिया मानती है सच!
मछुआरे की कहानी सुनाते थे बिज्जी
विजयदान देथा (बिज्जी) बड़े ही दिल से वह किस्सा सुनाते हैं, जब मैक्सिको के एक लेखक ने दूर अर्जेंटीना के एक गांव में कुछ मछुआरों को एक गीत गाते सुना. वे जाल डालते और गीत गाते जाते थे. आश्चर्य से भरकर लेखक ने मछुआरों से पूछा, तुम्हें पता है यह गीत किसका है? क्या तुम पाब्लो नेरुदा को जानते हो? अनपढ़ मछुआरे बोले, कौन नेरुदा? हम तो बस इस गीत को जानते हैं. तब उन्होंने धीरे से अपनी आंखों के कोर पोंछते हुए कहा कि ‘कितना महान था वह कवि कि जिसके गीत दूर देश के मछुआरे गाते थे.
कहानियों पर फिल्में बनीं
विजयदान देथा का पूरा जीवन साहित्य हिंदी में ही बीता. उनकी लिखी हुई कहानियों पर 'दुविधा' और 'परिणति' जैसी फिल्में बन चुकीं है.
हबीब तनवीर का प्रसिद्ध नाटक 'चरणदास चोर' उन्हीं की कहानी पर आधारित है. 'दुविधा' कहानी पर 2005 में अमोल पालेकर ने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को लेकर 'पहेली' फिल्म बनाई थी.
भारत का ये वित्त मंत्री बना था पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री
- उन्होंने 14 भागों में राजस्थानी लोककथाओं को संकलित किया.
- रवींद्रनाथ टैगोर के बाद बिज्जी ही भारतीय उपमहाद्वीप के एकमात्र ऐसे लेखक हैं, जिनका नाम 2011 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए नामित हुआ था.