scorecardresearch
 

बचपन में भी गुस्सैल थे विराट, समझाने के लिए थप्पड़ तक लगा देते थे कोच

विराट कोहली नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा कप्‍तान के बारे में आज जानिए कुछ ऐसी बातें, जो शायद ही आप जानते हों...

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

विराट कोहली के बारे में जितना भी कहा जाए, कम है. मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बारे में कुछ ऐसी बातें जो दुनिया की नजरों से छिपी हैं.

विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए

कोहली का निकनेम चीकू है. दिल्‍ली के पूर्व क्रिकेट कोच अजीत चौधरी ने उन्‍हें ये नाम दिया था, जब उन्‍होंने दिल्‍ली रणजी टीम ज्‍वाइन की थी. दरअसल उस समय विराट ने नया हेयरकट लिया था. जब उन्‍होंने पूछा कि वो कट उन पर कैसा लग रहा है तो अजीत चौधरी को वो एक बाल मैग्‍जीन के किरदार जैसा लगा. जिसके बाद उन्‍होंने विराट को ये नाम दिया.

दोस्‍ती में नहीं काम में बिजी रहते हैं विराट कोहली

2006 में जब वे कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था. पर अगले ही दिन उन्‍होंने बैटिंग की और 90 रन बनाए.

9 years. Each year each day each minute i wish you werent gone.

A photo posted by Virat Kohli (@virat.kohli) on


एक बार उन्‍होंने बताया था कि उनका पहला क्रश करिश्‍मा कपूर थीं. हालांकि फिलहाल वे अनुष्‍का शर्मा को डेट कर रहे हैं.

विराट सफलता के लिए कोहली से सीखें ये 7 सबक...

कोहली ने शरीर में 4 टैटू गुदवाए हैं. इनमें गोल्‍डन रंग का ड्रेगन और समुराई लड़ाका उन्‍होंने हाथ में बनवाए हैं. इन्‍हें वे अपना गुड लक मानते हैं.

क्रिकेट म्यूजियम में कोहली के नाम पर बनी वॉल, विराट ने खुद किया उद्घाटन

मटन बिरयानी और खीर उनकी फेवरेट रेसेपी है. खासकर तब जब ये उनकी मां बनाती हैं.


विराट ने एक चैरिटी फाउंडेशन भी बनाया है. जिसका नाम है विराट कोहली फाउंडेशन. इसके जरिए वे गरीब बच्‍चों की मदद करते हैं.

कोच से पिटते थे विराट
कुछ समय पहले विराट पर एक किताब प्रकाशित हुई थी, ' Driven : The Virat kohli'. इस किताब में विराट के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे. मसलन ये कि विराट इतने जिद्दी थे कि उन्‍हें समझाने के लिए उनके कोच राजकुमार उन्‍हें दो-तीन थप्‍पड़ तक लगा देते थे. उनके गुस्‍से का आलम ये था कि अगर वो कभी जल्‍दी आउट हो जाएं, तो भी मैच खत्‍म होने तक पैड पहनकर ही बैठे रहते थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement