scorecardresearch
 

सफलता के लिए आंखें नहीं विजन होना जरूरी: श्‍वेता मंडल

श्‍वेता मंडल को बुधवार को रांची यूनिवर्सिटी के 29वें दीक्षांत समारोह में गोल्‍ड मेडल से नवाजा गया है. खास बात यह है कि श्‍वेता नेत्रहीन हैं और उन्‍होंने यह मुकाम ब्रेल लिपि की सहायता के बिना हासिल किया है.

Advertisement
X
Sweta Mandal
Sweta Mandal

Advertisement

श्वेता देख नहीं सकतीं लेकिन उनका जज्बा गजब का है. रांची विश्‍वविद्यालय की छात्रा श्वेता को ह्यूमन राइट्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में 2011-13 का बैच टॉप करने पर बुधवार को गोल्‍ड मेडल से नवाजा गया है. विश्‍वविद्यालय में आयोजित 29वें दीक्षांत समारोह में उन्हें यह पदक दिया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्‍होंने ब्रेल की सहायता के बिना यह मुकाम हासिल किया है.

कौन है श्‍वेता:
टॉपर बनीं श्‍वेता दिल्‍ली के जवाहर लाल विश्‍व‍विद्यालय से एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई कर रहीं है. श्‍वेता को बचपन में ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी हो गई. इस बीमारी के इलाज के दौरान रेडिएशन का प्रयोग किया गया जिसका साइड इफेक्‍ट सालों बाद दिखाई दिया और 10वीं में पढ़ने के दौरान उनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई.

लेकिन यह हादसा उनका हौसला नहीं तोड़ पाया. आंखों की रोशनी नहीं होने के चलते उन्‍होंने अपनी पढ़ाई रिकॉर्डिंग के जरिए की. जवाब लिखने के लिए एग्‍जाम में उन्‍हें एक हेल्‍पर भी दिया गया. लोगों को लगा कि इस तरह एग्‍जाम पास होना मुश्किल ही है लेकिन 10वीं की परीक्षा में 72 फीसदी नंबर लोकर श्‍वेता ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि 2014 में उन्‍होंने ह्यूमन राइट्स से नेट भी क्‍वालीफाई किया है.

Advertisement

ब्रेल लिपि का नहीं लिया सहारा:
अपने बारे में बात करते हुए श्‍वेता कहती हैं कि उनको जन्म से यह समस्या नहीं थी, इसलिए उन्होंने कभी ब्रेल लिपि सीखने के बारे में नहीं सोचा. उनके मां-पापा ने हर कदम पर उनका साथ द‍िया और अपनी सफलता का श्रेय वह उन्हीं को देती हैं.

कैसे पाई सफलता:
श्‍वेता के संघर्ष के बारे में उनकी मां बताती हैं कि वह अपनी किताबें साथ क्लिनिक में लेकर आती थी. वह चैप्‍टर्स को पढ़ती थीं और उन्‍हें एक कैसेट में रिकॉर्ड कर लेती थी. अगले दिन श्‍वेता इन रिकॉर्डिंग्‍स को सुनती थी. श्‍वेता बताती हैं कि उन्होंने कभी ब्रेल नहीं सीखी और न ही उनके पास ब्रेल की कोई किताब रही. जब वह ग्रेजुएशन में पहुंची तो उन्होंने बहुत सी किताबें और जरनल पढ़े. इसके बाद श्वेता ने टेक्नोलॉजी को अपना दोस्त बना लिया है. वह कहती हैं कि कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने में उन्हें बेहतर सहयोग मिला है. जॉब एक्स विद स्पीच नामक सॉफ्टवेयर उनके लिए काफी कारगर साबित हुआ.

सफलता का मूलमंत्र:
अपनी इस कामयाबी पर श्‍वेता का कहना है कि ज्योति यानी रोशनी से ज्यादा जरूरी है, आपके पास दृष्टि यानी विजन का होना. उन्होंने इसी को फॉलो किया और आगे भी इसी के दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement