पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मैगनस कार्लसन को हरा दिया. अपने कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए आनंद ने मंगलवार को तीसरी बाजी अपने नाम कर ली. सफेद मोहरों से खेल रहे भारतीय स्टार आनंद ने अपनी शुरुआती चालों से ही साफ कर दिया था कि वह जीत के लिए खेल रहे हैं.
आनंद के आक्रामक खेल के सामने मजबूर दिख रहे कार्लसन ने आखिर में 34वीं चाल में हार स्वीकार कर ली. आनंद ने इस जीत से 12 बाजियों के मुकाबले को 1.5-1.5 से बराबरी पर ला दिया है. इस मुकाबले की पहली बाजी ड्रॉ छूटी थी, जबकि कार्लसन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए दूसरी बाजी में जीत दर्ज की थी.
नार्वे का यह खिलाड़ी बुधवार को फिर सफेद मोहरों से खेलेगा. आनंद के लिये मंगलवार का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि उनके लिये मैच को बराबरी पर लाना जरूरी था.
भारतीय स्टार ने शुरू से ही कार्लसन को घेरने की रणनीति अपनाई और 17वीं चाल में अपने घोड़े की चाल से कार्लसन को घेर भी दिया था. आलम यह था कि नार्वे के खिलाड़ी को अपनी चाल चलने के लिये आधे घंटे का समय लेना पड़ा.
हालांकि आनंद ने सतर्कता भी बरती और सीधे आक्रमण की रणनीति नहीं अपनाई. उन्होंने कार्लसन को चारों तरफ से घेरने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित की. इन दोनों खिलाडि़यों के बीच पिछली 14 बाजियों में आनंद की यह पहली जीत है.
- इनपुट भाषा से