दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों को अब वोकेशनल एजुकेशन मिलेगा. शिक्षा निदेशालय ने फैसला किया है कि 200 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन शुरू होगा.
सेशन 2015-16 के नौवीं क्लास के स्टूडेंट्स को वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. निदेशालय ने उन स्कूलों का चयन भी कर लिया है, जहां इसकी पढ़ाई होनी है. यह कोर्स स्किल बेस्ड एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए चलाया जाएगा.
निदेशालय ने कुल 6 स्ट्रीम को इस स्कीम में शामिल किया है. ये स्ट्रीम आईटी, रिटेल, ट्रैवेल एंड टूरिज्म, फाइनांशियल मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी हैं. स्कूलों में स्किल बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए इसके अलावा और भी कई सारी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.