scorecardresearch
 

व्यापम घोटाला: सीबीआई ने 6 प्राथमिकी दर्ज की

मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को छह प्राथमिकी दर्ज की है. इन मामलों में 36 को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
Professional Examination Board, Madhya Pradesh
Professional Examination Board, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को छह प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement

इन मामलों में 36 को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पहली प्राथमिकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है. इसमें दो को आरोपी बनाया गया है. दूसरी प्राथमिकी में आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में नौ को आरोपी बनाया है.

सीबीआई ने तीसरी प्राथमिकी वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में दर्ज की है. इस मामले में कुल चार आरोपी हैं. चौथी प्राथमिकी पीएमटी 2000 की हैं, इसमें 16 आरोपी है. पांचवीं प्राथमिकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में हुई गड़बड़ी को लेकर है. इस मामले में तीन आरोपी हैं. छठवी प्राथमिकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर है. इसमें कुल दो आरोपी बनाए गए हैं.

ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई प्राथमिकी दर्ज करने के साथ संदिग्ध मौतों को भी प्राथमिक जांच में ले रही है. व्यापम घोटाले से जुड़े 48 लोगों की संदिग्ध मौतें हुई है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement