scorecardresearch
 

एक शख्स जिसके छूने मात्र से चीजें सोना हो जाती हैं...

वारेन बफेट दुनिया के कुछ बेहद सफल और अमीर शख्सियत के तौर पर शुमार किए जाते रहे हैं. वे साल 1939 में 30 अगस्त के रोज ही जन्मे थे.

Advertisement
X
Warren Buffet
Warren Buffet

Advertisement

अगर आप इस दुनिया में रहते हैं और वारेन बफेट को नहीं जानते तो आप किन्हीं जरूरी चीजों से नावाकिफ हैं. वे जितना पैसा कमाने के लिए मशहूर हैं ठीक उतना ही दान करने के लिए भी. वे साल 1939 में 30 अगस्त के रोज ही जन्मे थे.

1. उन्होंने 99 फीसद कमाई 50 साल के बाद की.

2. उनकी 99 फीसद आमदनी चैरिटी के कामों में जाती है.

3. उनकी उम्र 14 साल थी जब उन्होंने पहली बार आय कर रिटर्न भरा.

4. 14 सालों से वे दुनिया के शीर्ष पांच रईस में शुमार हैं.

5. वे कहते हैं कि जहां दूसरे लोग प्लेबॉय पढ़ते हैं वहीं वे कंपनियों के रिपोर्ट पढ़ते हैं.

 

Advertisement
Advertisement