दुनिया के सबसे अमीर इंसान अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर ये बात काफी वायरल हो रही है.
दरअसल कुछ दिन पहले जेफ बेजोस ने राल्फ वाल्डो इमर्सन का एक कोट शेयर किया और कहा- 'ये मेरा पसंदीदा कोटेशन है. जिसे मैंने अपने फ्रीज पर लगा दिया है. जब भी मैं अपना फ्रीज खोलता हूं और इसे देखकर खुश हो जाता हूं'. लेकिन किसे पता था उनका ये शेयर किया हुआ पोस्ट उन्हीं भर ही भारी पड़ जाएगा. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट में लिखा- 'अगर आप कोटेशन से इंस्पायर होने से पहले अपने कर्मचारियों को बकाया सैलरी तो दे दो'.
लोगों का ये मानना मुश्किल है कि दुनिया के अमीर शख्स की कंपनी के कर्मचारियों को भी सैलरी के लिए दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है.Love this quote. It’s been on my fridge for years, and I see it every time I open the door. #Emerson pic.twitter.com/kN8HjM4bOI
— Jeff Bezos (@JeffBezos) May 5, 2018
5485 किमी साइकिल चलाकर ये शख्स फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचा रूस
जानें- जेफ बेजोस की संपत्ति
जेफ की कुल संपत्ति करीब साढ़े सात लाख करोड़ रुपये है. वहीं उनकी कंपनियों की कुल कीमत 53 लाख करोड़ रुपये है. बता दें, अमेजन के अलावा वह वॉशिंगटन पोस्ट अखबार कंपनी के भी मालिक हैं.
1 साल से सैलरी नहीं मिली सैलरी
आपको बता दें, जेफ की वॉशिंगटन पोस्ट कंपनी की पिछले 1 साल से लटकी हुई है. कर्मचारी 1 साल से अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं जिसे लेकर काफी विवाद भी चल रहा है.
नौकरी छोड़ शुरू किया चाय बेचना, अब ऐसे करते हैं 10 गुना कमाई
आपको बता दें, सैलरी समय पर न मिल पाने के कारण कर्मचारी काफी परेशान हो गए थे. जिसकी वजह से वॉशिंगटन पोस्ट के 400 कर्मचारियों ने साइन कर जेफ को कंप्लेंट लेटर लिखा. कर्मचारियों का कहना है कि हम पिछले 1 साल से अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे थे. हमे जेफ की काम और ईमानदारी दोनों पर भरोसा है लेकिन हम और इंतजार नहीं होता.
उन्होंने लिखा, जीवन चलाने के लिए पैसों की जरूरत होती है. सैलरी जल्द से जल्द मिले, इसके लिए कर्मचारियों ने श्रम विभाग से भी अपील की है. आपको बता दें, जेफ बेजोस साढ़े 7 लाख करोड़ की संपत्ति और अपनी कंपनियों के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.