इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट यानी GATE 2018 का रिजल्ट 17 मार्च को जारी कर दिए गए थे. जिसमें विशाखापट्टनम के रहने वाले सूर्या सब्बावरपू ने देशभर में 32वां नंबर हासिल कर टॉप- 50 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है.
एनआइटी रायपुर में पढ़ने वाले सूर्या सब्बावरपू एक गरीब परिवार से ताल्लकु रखते हैं. उनके पिता वॉचमैन हैं और उनकी मां एक बैंक में सफाई का काम करती हैं. वे एक होशियार छात्र हैं. अपनी गरीबी उन्होंने कभी पढ़ाई के आड़े नहीं आने दी.
नौकरी नहीं करना चाहता था ये शख्स, फिर ऐसे बना करोड़ों का मालिक
असफलता के बाद सफलता
सूर्या ने इससे पहले भी गेट की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने फिर गेट 2018 के लिए आवेदन किया. सूर्या ने बताया कि गेट की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से है. इस परीक्षा को पास करने के कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. उन्होंने गेट की परीक्षा के लिए रोजाना 10 घंटे की पढ़ाई की. सूर्या ये बात बखूबी जानते थे गेट की परीक्षा को पास कर पाना आसान नहीं है. इसलिए उन्होंने इसकी तैयारी थर्ड ईयर से शुरू कर दी थी. तैयारी की शुरूआत में 6 घंटे पढ़ाई करते थे.
GATE 2018: किसान के बेटे ने केमिस्ट्री में किया ऑल इंडिया टॉप
ये है सपना
सूर्या सब्बावरपू आईआईटी मुंबई से एमटेक करना चाहते हैं उसके बाद आईओसीआई में नौकरी करना सपना है. बता दें, गेट 2018 का रिजल्ट 17 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जारी कर दिया गया है.