west bengal class 12 result 2017 घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट www.wbresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में 84.20% छात्र पास हुए हैं. हुगली के आर्किसमैन पनिग्राही ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर का स्थान लिया है.
Assam Board: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ahsec.nic.in पर करें चेक
ऐसे देखें रिजल्ट
- west bengal बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटwww.wbresults.nic.in पर लॉग
इन करें.
-class 12 result
लिंक पर क्लिक करें.
-यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
12 result 2017 जारी, www.uaresults.nic.in चेक करें-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सामने होगा.
-रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी
सेव करें और प्रिंट लें.
- इस प्रिंट की गई कॉपी को आप रेफरेंस
के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
छात्र SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं