पश्चिम बगांल में वामपंथी सरकार की तीन दशक लंबी सत्ता को खत्म करने वाले सिंगुर आंदोलन को इस साल से इतिहास के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है.
EXCLUSIVE: पश्चिम बंगाल में बच्चे पढ़ेंगे ममता बनर्जी और TMC नेताओं पर चैप्टर
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए सिंगुर आंदोलन को किसानों के लिए यह ऐतिहासिक जीत करार दिया और कहा कि इसे कक्षा 8वीं के इतिहास की किताबों में शामिल किया जाएगा.
ममता के राज में 'राम' हुए 'रोंग', सेकुलर हुईं स्कूली किताबें!
खबरों के मुताबिक छात्र इसी साल से सिंगुर का आंदोलर इतिहास की किताबों में पढ़ना शुरू कर देंगे.
चटर्जी ने कहा कि यह किसानों के लिए ऐतिहासिक जीत है. सिंगुर आंदोलन के साथ-साथ, तेभागा आंदोलन और कृषक आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. छात्रों को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि यह देश के इतिहास में मील के पत्थरों में से एक है. चटर्जी ने कहा कि पुस्तकों का वितरण शुरू हो चुका है.