क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के रिकॉर्ड्स की भले ही कोई बराबरी न कर पाए. पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड बनने से 120 साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड बन चुका था.
115 साल पहले हुई थी सबसे पुराने कंप्यूटर की खोज, गूगल ने बनाया डूडल
क्रिकेट में शतकों का शतक ठोकने वाला कोई और नहीं बल्कि महान बल्लेबाज WG Grace थे.
हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 25 बल्लेबाजों ने अपने करियर में 100 से ज्यादा शतक लगाए. इनमें सर्वाधिक शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड जैक हॉब्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने करियर में 199 शतक बनाए हैं.
मोदी की 'विराट' जीत के 3 साल, ये 5 बातें बनाती हैं उन्हें Special PM
इंग्लैंड के WG Grace दुनिया के पहले बल्लेबाज बनें, जिन्होंने 100 का शतक पूरा किया. यानी यह रिकॉर्ड बनाने वाले वो क्रिकेट की दुनिया के पहले शख्स थे.
WG Grace ने आज ही के दिन यानी 17 मई 1895 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
यह ऐतिहासिक पारी उन्होंने ग्लूचेस्टरशायर के लिए समरसेट के खिलाफ 1,113वीं पारी में खेली.
इंग्लैंड के महान क्रिकेटर का प्रथम श्रेणी करियर 44 वर्षों तक चला. 16 साल से लेकर 60 साल तक ग्रेस को आधुनिक क्रिकेट का जनक कहा जाता है.
...जब एक पढ़ाकू लड़की बनी लाखों दिलों की धड़कन
प्रथम श्रेणी करियर में 1,478 पारियों में उन्होंने 126 शतक बनाए.
WG Grace जबरदस्त बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बॉलिंग भी बेहतरीन करते थे. उन्होंने अपने करियर में 54,211 रन ठोके और इसके साथ ही 2,809 विकेट भी चटकाए.