इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और आईआईटी के सातों ब्रांच संयुक्त रूप से ग्रैजुएट एप्टीट्यूड ऑफ टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा का संचालन करते हैं. गेट परीक्षा 2015 आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित की जाएगी. गेट परीक्षा 2015 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होगा.
गेट की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस बार का एग्जाम 5 अलग- अलग दिनों में होगा. यह जनवरी में 31 तारीख और फरवरी में 1, 7,8 और 14 को होगा.
क्या नया है इसबार के गेट परीक्षा 2015 में
गेट परीक्षा देने के लिए जमा किए जाने वाले सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा होंगे. हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं किए जाएंगे. भुगतान सिर्फ डेबिट/ एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और ई- चालान द्वारा करना है.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 1 सितंबर 2014
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 1 अक्टूबर 2014
एडमिट कार्ड 17 दिसंबर से उपलब्ध होंगे
एग्जाम 31 जनवरी से 14 फरवरी 2015 तक चलेगा.