scorecardresearch
 

जब पहला आईफोन दुनिया को सौंपा गया था...

आमजन और एलीट क्लास के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका आईफोन आज ही की तारीख में पूरी दुनिया को सौंपा गया था.

Advertisement
X
I Phone Launch
I Phone Launch

Advertisement

दुनिया में वैसे तो आज सबके पास फोन हैं लेकिन आईफोन वालों की बात ही जुदा होती है. आईफोन आज सुविधा के साथ-साथ स्टेटस सिंबल भी हैं. साल 2007 में 29 जून की तारीख को ही स्टीव जॉब्स ने दुनिया को पहला आईफोन सौंपा था.

1. आईफोन के सभी विज्ञापनों में मोबाइल पर दिखने वाली घड़ी में 9:41 बजते हैं, क्योंकि इसी वक्त जॉब्स ने पहला आईफोन पेश किया था.

2. आईफोन को शुरुआत में पर्पल कहा गया था और केवल 30 लोग इस 15 करोड़ डॉलर परियोजना से वाकिफ थे.

3. आईफोन नाम सिस्को सिस्टम्स ने पहले ही पेटेंट करा रखा था. उसने इसी नाम से स्मार्टफोन बेचने के लिए एप्पल पर मुकदमा भी ठोका.

4. एप्पल ने करीब 15 महीने में पहली जनरेशन के 61 लाख आईफोन बेच डाले.

5. अब तक कुल 70 करोड़ आईफोन बिक चुके हैं. यह खुद में एक रिकॉर्ड है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement