फिल्मी दुनिया में हमें जिन कुछेक किरदारों ने हमेशा से ही रोमांचित किया है उनमें से अव्वल है टार्जन. जानवरों से संवाद करता. पेड़ों पर सोता. लड़कियों को अपने शारीरिक सौष्ठव से रिझाता. मगर हम आपको बताते चलें कि दुनिया भर में टार्जन के किरदार को मशहूर करने वाला शख्स कभी दुनिया का बेहतरीन तैराक भी था. उसने साल 1922 में 9 जुलाई की तारीख को 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी का रिकॉर्ड कायम किया था.
1. इस टार्जन का असल नाम वेसमूलर था और इसने 1 मिनट से भी कम (58.6) सेकंड में 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता जीत ली थी.
2. उन्होंने 12 फिल्मों में टार्जन का किरदार निभाया. इस किरदार को एडगर राइस ने गढ़ा था.
3. 1920 के दशक मे सबसे तेज तैराकों में शुमार जॉनी ने तैराकी में 5 ओलंपिक गोल्ड और वाटर पोलो में एक कांस्य पदक जीता.
4. जॉनी ने 52 अमेरिकी चैंपियनशिप जीतीं.
5. अपने पूरे करियर में उन्हें एक भी रेस में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा.
6. उन्होंने 9 साल की उम्र में पोलियो से पीछा छुड़ाने के लिए स्वीमिंग की शुरुआत की थी.
7. वे कहते थे कि यदि आप अपने शरीर का ख्याल रखेंगे तो वो कई साल तक आपका ख्याल रखेगा.